Tamim Iqbal © Getty Images गुआना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश टीम ने बल्लेबाजों तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन की शानदार पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज को 48 रनों से हराया। इस जीत के साथ टेस्ट में 2-0 से हारने वाली बांग्लादेश टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
'तेज गेंदबाजी के दम पर अंग्रेजों को टेस्ट सीरीज में देंगे मात'
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 279 का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान तमीम इकबाल ने शतक लगाया। इकबाल ने 160 गेंदो पर 130 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 121 गेंदो पर 97 रन बनाए। विंडीज टीम के देवेंद्र बिशू को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले।
रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को कप्तान मशरफे मुर्तजा ने संभाला। मोर्तजा ने 10 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट झटके। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 40 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई लेकिन गेल 22वें ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। मेजबान टीम की ओर से शिमरन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली लेकिन 36वें ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान ने उन्हें आउट किया। रहमान ने 8 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट झटके। विंडीज टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 231 रन बना सकी।