वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को अबतक के उनके सबसे छोटे टेस्ट स्कोर 43 रन पर समेट दिया। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट पर 201 रन बनाए थे। क्रेग ब्रेथवेट 88 नाइट वॉचमैन देवेंदर विशू 1 रन पर नाबाद थे। मेजबान ने 158 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bangladeshs-lowest-ever-total-in-test-cricket-against-west-indies-724238″][/link-to-post]
43 रन पर बांग्लादेश को ढेर करने के बाद वेस्टइंडीज ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े। क्रेग ब्रेथवेट और डेवोन स्मिथ ने शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को 70 की बढ़त दिलाई। स्मिथ 58 रन बनाकर आउट हुए दिन का खेल खत्म होने से पहले किरोन पोलार्ड 48 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे।
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को अपने टेस्ट के सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 18.4 ओवरों में महज 43 रनों पर ही ढेर हो गई। यह टेस्ट में बांग्लादेश का एक पारी में न्यूनतम स्कोर है।
उसके लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। दास के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। वेस्टइंडीज के लिए कैमरून रोच ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए जबकि मिग्युएल कमिंस को तीन सफलताएं मिलीं। जेसन होल्डर को दो विकेट मिले।