इंग्‍लैंड से बेहतर प्‍लान है वेस्‍टइंडीज के पास : स्‍टुअर्ट लॉ

वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्‍ट मैच शनिवार से खेला जाएगा।

इंग्‍लैंड से बेहतर प्‍लान है वेस्‍टइंडीज के पास : स्‍टुअर्ट लॉ
Updated: February 8, 2019 3:09 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कोच स्‍टुअर्ट लॉ का कहना है कि मेजबान टीम के पास इंग्‍लैंड की तुलना में बेहतर रणनीति है।

तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्‍ट मैच शनिवार से ग्रॉस आइलेट में खेला जाएगा। विंडीज ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

वर्तमान में इंग्‍लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्‍स के कोच स्‍टुअर्ट लॉ ने कहा, ' वेस्‍टइंडीज के पास बेहतर प्‍लान है। उनकी रणनीति सरल है कि तेज गेंदबाजी करो। जब विंडीज के गेंदबाज गेंदबाजी करते हैं तो वो अधिकतर समय स्‍टंप पर अटैक करते हैं जबकि इंग्‍लैंड के गेंदबाज आउट साइड ऑफ स्‍टंप गेंदबाजी करते हैं।'

लॉ ने तेज गेंदबाज शैनन गैब्रिएल की जमकर तारीफ की है। बकौल लॉ, ' शैनन गैब्रिएल की गेंदबाजी (गति के मामले में) को कोई भी सामना नहीं करना चाहता है। मैं ये अच्‍छी तरह जानता हूं कि इंग्‍लैंड के कुछ खिलाड़ी उनकी गेंदबाजी का सामना नहीं करना चाहते। आप गति को खरीद नहीं सकते। वो एक बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं।'

सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड को 381 रन से रौंदा था जबकि दूसरा टेस्‍ट मैच मेजबान टीम ने 10 विकेट से जीता था। मौजूदा सीरीज में विंडीज की ओर से तेज गेंदबाज केमार रोच सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।

रोच ने अब तक दो टेस्‍ट मैचों में सर्वाधिक 13 विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement