Kemar Roach @ AFPबारबाडोस टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। वेस्टइंडीज के 289 रनों के सामने मेहमान इंग्लैंड की पहली पारी महज 77 रन पर ही सिमट गई। विंडीज को पहली पारी के आधार पर 212 रनों की बड़ी बढ़त मिल गई है।
यह वेस्टइंडीज में खेलते हुए इंग्लैंड का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 2009 में इंग्लैंड की दूसरी पारी में टीम महज 51 रन पर ऑल आउट हो गई थी। वेस्टइंडीज में खेलते हुए इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर 46 रन है। साल 1994 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी।
दोनों देशों के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबलों में इंग्लैंड का 1994 में बनाया गया स्कोर ही सबसे कम स्कोर है। वेस्टइंडीज की टीम किंग्सटन टेस्ट में 47 रन पर ऑल आउट हो गई थी। यह दोनों देशों के बीच दूसरा सबसे कम स्कोर है।
बारबाडोस टेस्ट में विंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। इसके अलावा कप्तान जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को 2-2 विकेट मिले।
इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स 17(34) ने बनाए। बेन स्टोक्स और मोइन अली अपना खाता तक नहीं खोल सके। जॉनी बेयरस्टो 12 रन पर आउट हुए। कप्तान जो रूट और जोस बटलर चार रन बनाकर आउट हुए।
महज 49 रन के स्कोर पर ही इंग्लैंड ने अपने छह बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। 10वें नंबर पर खेलने आए आदिल राशिद ने 12 रन का योगदान दिया। जेम्स एंडरसन एक गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले नाबाद पवेलियन लौटे।