Joe Root, Ben Stokes (File Photo) © Getty Imagesबारबाडोस टेस्ट में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान विंडीज पहली पारी में 289 रनों पर ऑलआउट हो गई। जेम्स एंडरसन ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। जबकि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी महत्वपूर्ण चार विकेट निकाले।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की तरफ से शिमरोन हेटमेयर ने सर्वाधिक 81 रनों का योगदान दिया इसके अलावा रोस्टन चेज 54(118) शाई होप 57(148) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
पढ़े:- नेपियर में 8 विकेट से जीता भारत, न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त
क्रेग ब्रेथवेट40(130) और जॉन कैंपबेल44(53) सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी बनी। जिसके बाद कैंपबेल 19वें ओवर में मोइन अली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। ब्रेथवेट ने जिसके बाद शाई होप के साथ मिलकर 73 रन जोड़े। टीम के 126 के स्कोर पर ब्रेथवेट के आउट होने के बाद कुल स्कोर में महज दो रन जोड़ने के बाद डेरेन ब्रावो 2(5) स्टोक्स का शिकार बने।
पढ़ें:- उमेश यादव ने झटके 7 विकेट, 106 रन पर सिमटी केरल की पहली पारी
शाई होप अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 66वें ओवर में जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हुए। जिसके बाद रोस्टन चेज और शिमरोन हेटमेयर के बीच पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी बनी। विंडीज के पुछल्ले बल्लेबाज कुल स्कोर में खास योगदान नहीं दे सके। पूरी टीम 102वें ओवर में 289 रन पर ऑलआउट हो गई।