Mark Wood (AFP Photo)इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल ओली स्टोन की जगह मार्क वुड को स्क्वाड में शामिल किया है। बता दें कि स्टोन बैक इंजरी की वजह से टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। नेट सेशन के दौरान तकलीफ के बाद बारबाडोस में स्टोन का स्कैर करवाया गया। जिससे इंजरी की गंभीरता का पता चला।
ये भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को झटका, चोटिल पेसर ओली स्टोन बाहर
इसीबी के जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक, “स्कैन के नतीजे के बाद पता चला है कि ओली स्टोन की पीठ के निचले हिस्से में हड्डी की चोट के चलते तनाव है। वो इस हफ्ते के अंत में कैरिबियन से स्वदेश लौटेंगे और यूके में उनकी आगे की जांच होंगी।”
ये भी पढ़ें: डेरेन ब्रावो की वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में 2 साल बाद हुई वापसी
इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट मैच खेल चुके मार्क वुड मई 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में आखिरी बार सफेद जर्सी में नजर आए थे। हालांकि वो पूरे दौरे पर सीमित ओवर स्क्वाड का हिस्सा रहे थे। वुड अगले हफ्ते की शुरुआत में ही इंग्लैंड टीम से जुड़ जाएंगे। जिसके बाद इंग्लैंड टीम विंडीज के खिलाफ 23 जनवरी को होने वाले पहले टेस्ट मैच का अभ्यास शुरू करेगे