West Indies vs South Africa, 1st Test: Quinton de Kock ने जड़ा नाबाद शतक, SA जीत से 6 विकेट दूर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की हालत खराब हो चुकी है.
West Indies vs South Africa, 1st Test, Day 2: विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) के नाबाद शतक से दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में बड़ी बढ़त कायम करने के बाद दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी शुरुआती झटके देकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली. कप्तानी के बोझ से मुक्त हुए डिकॉक की नाबाद 141 रन से दक्षिण अफ्रीका की ने पहली पारी में 322 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 225 रन की बढ़त हासिल की.
दो दिनों में यह दूसरी बार है जब वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गयी. पहली पारी में मात्र 97 रन पर ऑल आउट होने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में 51 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे.
Stumps on day two at St Lucia – a day dominated by @OfficialCSA after Quinton de Kock’s brilliant Test century.
West Indies finish the day at 82/4, trailing by 143.
WTC21 | #WIvSA | https://t.co/G2ifMadghC pic.twitter.com/jJkoDwe5R6
— ICC (@ICC) June 11, 2021
रोस्टॉन चेज और जर्मैन ब्लेकवुड की पांचवें विकेट के लिए 31 रन की अटूट साझेदारी से दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट इंडीज ने चार विकेट पर 82 रन बना लिये. टीम पारी की हार से बचने के लिए अभी 143 रन और बनाने होंगे. स्टंप्स के समय चेस 21 और ब्लैकवुड 10 रन बनाकर खेल रहे थे.
12 fours and seven sixes ?
141* off 170 deliveries ?@QuinnyDeKock69's sixth Test century was special ? #WIvSA #WTC21 pic.twitter.com/SQ6qelXKu6
— ICC (@ICC) June 11, 2021
इससे पहले डिकॉक की छठी शतकीय और टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ पारी से दक्षिण अफ्रीका ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. उन्होंने रासी वेन डर डुसेन(46) के साथ 43 और वियान मुल्डर (25)के साथ 53 रन रन की साझेदारी करने के बाद नोर्खिया के साथ नौवें विकेट के लिए 79 रन जोड़कर टीम को स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाये. वेस्टइंडीज के लिए पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने 75 रन देकर चार विकेट जबकि नये तेज गेंदबाज 19 साल के जेडेन सील्स ने 75 रन देकर तीन विकेट लिये.
COMMENTS