Advertisement
ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच बोले- पहले इस तरह की स्थिति नहीं देखी
आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है
ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरोन फिंच ने कोरोनावायरस के कारण फैली स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिंच का कहना है कि उन्होंने ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी। दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज फिंच ने कहा कि आस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा जारी यातायात संबंधी सूचना ने उन लोगों के लिए चीजें काफी अनिश्चित बना दी हैं जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना है।
आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। फिंच आईपीएल में इस सीजन विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेलेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय जो स्थिति है उसे देखकर चीजें को लेकर कार्यक्रम बनाना मुश्किल हो गया।
फिंच ने एसईएन टीवी से कहा, 'हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। बीते कुछ घंटों में यातायात संबंधी नियमावली बदली जा चुकी है। यह दो या तीन सप्ताह में बदल भी सकती है। कार्यक्रम तय करना काफी मुश्किल हो रहा है। लेकिन यह इसलिए जरूरी है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आपके पास जो लोग रह रहे हैं वो सुरक्षित रहें और आप इस बीमारी को फैलने से जितना संभव हो रोक सकें।'
कोरोनावायरस के कारण इस समय विश्व में लगभग 8 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि दो लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। भारत में इस वायरस से 150 लोग संक्रमित हैं जबकि तीन लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
COMMENTS