ऐतिहासिक टेस्ट, खास सिक्का- अहमदाबाद टेस्ट में टॉस के लिए इस्तेमाल किए सिक्के की क्या है खूबी
इस मैच को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बानीज भी पहुंचे थे.
अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है इस मैच को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बानीज भी पहुंचे थे. दोनों देशों की दोस्ती के 75 साल पूरे होने के मौके पर दोनों प्रधानमंत्रियों ने सेलिब्रेट किया. इसके बाद दोनों ने गोल्फ कार्ट पर स्टेडियम का चक्कर लगाया.
इस मैच को यादगार बनाने में टॉस के लिए उछाला गया सिक्का भी काफी अहम था. इस मैच में टॉस के लिए एक खास तरह के सिक्के का इस्तेमाल किया गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती की 75वीं सालगिरह के मौके पर इस सिक्के को खास तौर ढाला गया. इस पर दोनों देशों की दोस्ती की निशानियों को उकेरा गया था.
इस बीच ऐसी भी खबरें थीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉस के दौरान सिक्का उछाल सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ही सिक्का उछाला और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का ऐलान किया.
Special Coin Toss ? ?
Australia have elected to bat against #TeamIndia in the fourth #INDvAUS Test. pic.twitter.com/psZeo6z5HV
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को अपने कब्जे में रखा है. भारत ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए सीरीज के पहले दो मैचों में जीत हासिल की थी. इसके बाद नियमित कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से घर लौट गए हैं. इसके बाद इंदौर में कमान स्टीव स्मिथ को थमाई गई. स्मिथ की कप्तानी में टीम ने इंदौर में जीत हासिल की. इसके बाद भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने जून में होने वाले इस फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
भारत के लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है. भारत अगर जीत जाता है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा. अगर यह मैच ड्रॉ हो गया तो भारत को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका न्यूजीलैंड को 2-0 से न हराए.
COMMENTS