भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग 2021-2023 के बीच पहले पायदान पर रहा. वहीं भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही.
आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के मकसद से इस चैपंपियनशिप की शुरुआत की थी. इसमें दो साल तक टीमों के बीच होने वाले टेस्ट मैचों और सीरीज के आधार पर अंक दिए जाते हैं. और फिर चोटी पर रहने वाली दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होता है. भारत 2021 में हुए चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा था. वहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
इस बार मुकाबला ड्यूक गेंद से खेला जाएगा. इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट में ड्यूक गेंद ही इस्तेमाल होती है.
पहले ये मुकाबले लॉर्ड्स पर होने थे लेकिन अब इसे दी ओवल पर खेला जा रहा है. आईसीसी स्पॉन्सरशिप के लिहाज से एक क्लीन वेन्यू पर खेलना चाहता है. लॉर्ड्स की कुछ डील्स हैं जिसकी वजह से यहां मैच नहीं खेला जा सकता.
2021 का फाइनल भी लॉर्डस पर खेला जाना था लेकिन कोविड-19 के चलते इसे साउथैम्पटन शिफ्ट किया गया जहां बायो-बबल बनाए रखना आसान था.
ओवल पर जून के मैदान पर पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इससे पहले इस मैदान पर इस महीने में कभी कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. अगर मौसम का कारण एक दिन से ज्यादा का खेल खराब होता है तो मैच छठे दिन जाएगा. साल 2019-21 का फाइनल भी रिजर्व डे में गया था. वहां भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था.
मौसम की बात करें तो पहले तीन दिन मौसम साफ रहेगा लेकिन चौथे दिन बारिश हो सकती है. हालांकि चौथे दिन दोपहर को बारिश हो सकती है. ऐसे में मैच रिजर्व डे पर जा सकता है. और इस दिन भी मौसम साफ रहेगा.
इनाम की बात करें तो विजेता टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 13 करोड़ भारतीय रुपये मिलेंगे. वहीं उपविजेता को 8 लाख डॉलर यानी करीब 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.