×

... क्या है युवराज सिंह के बेटे का नाम, पूर्व क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा

युवराज सिंह ने खुलासा किया कि आखिर उनके बेटे का नाम क्या है और उसका मतलब क्या है। उन्होंने अपने बेटे और पत्नी के साथ तस्वीर साझा की है।

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है। युवराज और अभिनेत्री पत्नी हेजल कीच इसी साल 25 मार्च को माता-पिता बने थे। युवराज ने रविवार को फादर्स डे के दिन अपने बेटे का न सिर्फ नाम बताया है बल्कि पहली बार उसकी झळक भी दिखाई है। युवराज ने बताया है कि उनके बेटे का नाम ओरायन कीच सिंह है।

क्या है ओरायन का मतलब?
ओरायन असल में एक ग्रीक योद्धा का नाम है। यह एक तारा-समूह भी है। युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘ओरायन एक तारा-समूह है। हर माता-पिता के लिए उनका बच्चा तारा होता है। जब हेजल गर्भवती थीं और अस्पताल में सो रही थीं, तो मैं नेट पर कुछ देख रहा था जहां से मुझे यह नाम मिला। मैंने हेजल को भी इसके बारे में बताया और उसने भी इसे फौरन पसंद कर लिया।’

युवराज सिंह और हेजल की शादी साल 2016 में हुई थी। यूके में पैदा हुईं हेजल ने कई फिल्मों में काम किया। हालांकि शादी के बाद वह सिल्वर स्क्रीन से दूर ही रहीं।

युवराज ने जून 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप जितवाने में युवराज ने अहम भूमिका निभाई थी। वह टी20 इंटरनैशनल में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

trending this week