Advertisement

IND vs SA: कब और कहां देख सकते हैं भारत और साउथ अफ्रीका का चौथा टी20 इंटरनैशनल मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनैशनल का चौथा मुकाबला कहां खेला जाएगा। किस चैनल पर आप इस मुकाबले को देख सकते हैं।

IND vs SA: कब और कहां देख सकते हैं भारत और साउथ अफ्रीका का चौथा टी20 इंटरनैशनल मैच
Updated: June 17, 2022 8:27 AM IST | Edited By: Bharat Malhotra

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनैशनल सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर साउथ अफ्रीका ने अच्छी बढ़त बना ली थी। लेकिन तीसरे मैच में भारतीय टीम ने वापसी की और सीरीज का रोमांच जीवित रखा। भारतीय टीम ने लगातार 12 टी20 इंटरनैशनल मैच जीतकर रिकॉर्ड की बराबरी की थी लेकिन दिल्ली में साउथ अफ्रीका ने भारत का विजय रथ रोका। इसके बाद कटक में भी मेहमान टीम का पलड़ा भारी रहा।

भारत ने विशाखापत्तनम में वापसी और अब सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। यहां बड़ा सवाल है कि टीम इंडिया क्या यह मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करेगी या फिर साउथ अफ्रीकी टीम अजेय बढ़त बना लेगी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनैशनल मैच कब खेला जाएगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनैशनल मैच शुक्रवार, 17 जून को खेला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनैशनल मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनैशनल मैच राजकोट में खेला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनैशनल मैच कितने बजे से शुरू होगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनैशनल मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनैशनल मैच किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनैशनल मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनैशनल मैच किस ओटीटी प्लैटफॉर्म पर देख सकते हैं?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनैशनल मैच हॉटस्टार पर प्रसारित होगा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement