×

'अभी आपमें बहुत क्रिकेट बाकी है', रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की पुरानी बातचीत हुई वायरल

दिनेश कार्तिक ने राजकोट में कमाल की पारी खेली जिसके बाद रोहित शर्मा के साथ उनकी पुरानी बातचीत वायरल हो रही है।

दिनेश कार्तिक की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी शानदार हुई है। करीब तीन साल बाद वह भारतीय टीम में लौटे हैं। 37 वर्षीय कार्तिक भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह भारतीय टीम से बाहर हैं।

दिनेश कार्तिक ने हालांकि अपने खेल पर काफी काम किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शानदार खेल दिखाया। उन्होंने बतौर फिनिशर खूब खेल दिखाया। इसी वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

हाल ही में राजकोट में उन्होंने टी20 इंटरनैशनल मैच में दमदार पारी खेली। इसके बाद रोहित शर्मा के साथ बीते साल सोशल मीडिया पर हुई बात एक बार दोबारा वायरल हो रही है। दिनेश कार्तिक ने अपनी तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया, ‘जस्ट मी बीइंग मी’ और इसके साथ ही उन्होंने ब्लेस्ट का इमोजी डाला। इसके बाद रोहित ने इस पर कॉमेंट किया था, ‘आपकी जानकारी के लिए बता दूं, अभी आपमें काफी क्रिकेट बाकी है।’

कार्तिक ने इस पर जवाब दिया था, ‘इस बात पर कभी संदेह मत करना शैम (शर्मा)।’

कार्तिक ने राजकोट में खेले गए सीरीज के चौथे मैच में कमाल की पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 27 गेंद पर 55 रन बनाकर भारत को 169 के स्कोर तक पहुंचाया था।

दोनों की यह बातचीत 48 सप्ताह पहले हुई थी जब कार्तिक ने इंग्लैंड के एक स्टेडियम से अपनी तस्वीर साझा की थी। तब कार्तिक स्काई स्पोर्टस के लिए द हंड्रेड- के लिए कॉमेंट्री कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी कॉमेंट्री की थी।

trending this week