इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को धमाकेदार बल्लेबाजी की. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए इस युवा बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाई. ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर उन्होंने यह कमाल की पारी खेली. यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि ब्रूक ने यह अपनी गर्लफ्रेंड और परिवार के कुछ सदस्यों के सामने खेली.
जैसी ही ब्रूक ने सनराइजर्स की पारी के आखिरी ओवर में अपना शतक पूरा किया दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. तभी कैमरा उनकी गर्लफ्रेंड लूसी लायल्स (Lucy Lyles) पर फोकस हो गया. लूसी ब्रूक के लिए काफी खुश नजर आ रही थीं. उन्होंने हैरी की इस सेंचुरी को खूब सेलिब्रेट किया.
हैरी ब्रूक और लूसी लायल्स बीते दो साल से डेट कर रहे हैं. वह अकसर ब्रूक के इंस्टाग्राम पोस्ट में नजर आती हैं. इन तस्वीरों में साथ बहुत अच्छे नजर आते हैं.
लूसी अकसर अपने बॉयफ्रेंड को सपॉर्ट करने के लिए मैदान में मौजूद होती हैं. लूसी क्या करती हैं और बाकी निजी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. वह आम लोगों के साथ इसके बारे में जानकारी साझा नहीं करना चाहतीं. उनका इंस्टाग्राम हैंडल भी प्राइवेट है.
मिडल ऑर्डर में असफल रहने के बाद सनराइजर्स के टीम प्रबंधन ने उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज आजमाने का फैसला किया. हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम प्रबंधन का यह फैसला कामयाब नहीं हुआ था.
लेकिन शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर ब्रूक ने बतौर सलामी बल्लेबाज बेहतरीन खेल दिखाया. वह टीम प्रबंधन के उनमें दिखाए गए भरोसे पर खरे उतरे. उन्होंने कई शॉट लगाए और 55 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की. ब्रूक ने 100 रन की अपनी नाबाद पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए. उनकी पारी ने सनराइजर्स को 4 विकेट पर 228 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की.
शतक लगाने के बाद ब्रूक ने कहा- ‘गेंद विकेट पर रुककर नहीं आ रही थी. सनराइजर्स ने मुझे रोकने के लिए स्पिनर्स को ज्यादा आजमाया. मैंने बस स्ट्राइक बदलने की कोशिश की और बाकी खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया. जिन्होंने कमाल की पारियां खेलीं. जहां तक पिच की बात है तो यह शानदार बैटिंग पिच थी.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमें विकेट लेने भी जरूरी थे. उनके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स हैं. मेरा परिवार असल में लौट गया है- मेरी गर्लफ्रेंड यहां है. मुझे पता था जैसे ही वे जाएंगे, मैं कुछ रन बनाऊंगा (हंसते हुए.)’