Advertisement

IND vs AUS: अश्विन के 'डुप्लीकेट' के घर पर नहीं था TV, अब महासंग्राम के लिए करा रहा है ऑस्ट्रेलिया को तैयारी

IND vs AUS: अश्विन के 'डुप्लीकेट' के घर पर नहीं था TV, अब महासंग्राम के लिए करा रहा है ऑस्ट्रेलिया को तैयारी

महीश पीठिया कौन हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविचंद्रन अश्विन से निपटने के लिए अपने साथ जोड़ा है. अश्विन की फिरकी का डर कंगारू टीम को बहुत सता रहा है.

Updated: February 3, 2023 3:43 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra
नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. कंगारू टीम को पता है कि भारत की स्पिनर्स के लिए मददगार पिचों पर रविचंद्रन अश्विन उनके लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कायम अश्विन से निपटने के लिए पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम कड़ी तैयारी कर रही है. अश्विन की उंगलियों के जादू से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम महेश पीठिया का सामना कर रही है. कमाल की बात यह है कि पीठिया का गेंदबाजी ऐक्शन काफी हद तक रविचंद्रन अश्विन से मिलता है.

21 साल के पीठिया, गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले हैं. वह स्पिनर हैं जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. पीठिया ऑस्ट्रेलिया को मदद कर रहे हैं कि वे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अश्विन का सामना कर सकें. हैरानी की बात यह है कि पीठिया का गेंदबाजी ऐक्शन बिलकुल ओरिजिनल है. उन्होंने 11 साल की उम्र तक अश्विन को गेंदबाजी करते हुए देखा भी नहीं था. इसकी वजह है कि उनके घर पर टीवी सेट भी नहीं था.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2013 में हुए टेस्ट मैच के दौरान पहली बार पीठिया ने अश्विन को देखा. पीठिया ने दिसंबर में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में बड़ौदा के लिए डेब्यू किया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा, 'भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जितनी भी तैयारियां की हैं उसमें सबसे ध्यान देने वाली बात ट्रेनिंग सेशन के दौरान रविचंद्रन अश्विन के डुप्लीकेट का मिलना है.'

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है, 'गुरुवार को हमारी ट्रेनिंग का फोकस स्पिन गेंदबाजी का सामना करना था, पीठिया ने इस दौरान नेट्स में कमाल का खेल दिखाया. वह बिना थके और लगभग बिना ब्रेक के गेंदबाजी करते रहे. उन्होंने स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड को परेशान किया. इन सबने लंबे बैटिंग सेशनंस किए.'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होगा. इसके बाद अगला टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में, तीसरा टेस्ट 1 मार्च से धर्मशाला में, और सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में होगा. इसके बाद तीन वनडे इंटरनैशनल मैच भी खेले जाएंगे जो क्रमश: 17, 19 और 22 मार्च को होंगे.

replaced

ऑस्ट्रेलिया भारत में लगातार तीन सीरीज हारी है. इतना ही नहीं भारत ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. कंगारू टीम के सामने हार के इस सिलसिले को तोड़ने की चुनौती होगी. वहीं भारत भी 2012 से घरेलू धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. भारतीय टीम के साथ ऋषभ पंत नहीं होंगे और चूंकि इस सीरीज का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर भी होगा दोनों टीमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement