rohit- @twitterलीस्टर: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गईं। कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में उनका 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच में खेलने पर सवाल उठने लगे हैं। अगर रोहित इस कारण से टेस्ट मैच नहीं खेल पाते हैं तो टीम इंडिया के लिए कई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। सलामी जोड़ी को लेकर सवाल तो हैं ही बड़ा सवाल यह है कि आखिर टीम की कमान कौन संभालेगा। केएल राहुल पहले ही इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन के पास बहुत ही सीमित विकल्प बचते हैं।
विराट कोहली
अब सवाल यह है कि क्या विराट कोहली से यह जिम्मेदारी संभालने को कहा जाएगा। पिछली बार भारतीय टीम जब इंग्लैंड दौरे पर थी तो कोहली की टीम की अगुआई कर रहे थे। उन्हीं की कप्तानी में भारत ने चार में से दो मैच जीते थे। कोहली के साथ हालांकि कप्तानी को लेकर जो घटनाक्रम हुआ क्या उसके बाद वह दोबारा इस जिम्मेदारी को संभालेंगे, यह एक बड़ा सवाल है। और इसका जवाब पेचीदा भी है।
ऋषभ पंत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में पंत को टीम की कप्तानी दी गई थी। वह सीरीज 2-2 से बराबर रही। हालांकि पंत की कप्तानी को लेकर कई सवाल उठे। पंत को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने का अनुभव है लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग है। वह भी इतना अहम मैच।
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ थोड़ा देर से जुड़े हैं। भारत से रवानगी से पहले ही अश्विन कोविड संक्रमित हो गए थे। अश्विन के पास काफी अनुभव है। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। हालांकि बीते साल वह भारतीय टीम के साथ होते हुए भी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मौके नहीं बना पाए थे। पर इस बार टीम प्रबंधन अलग है। राहुल द्रविड़ वरिष्ठता को वरीयता देते हैं। ऐसे में अश्विन को भी टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
जसप्रीत बुमराह
यह सरप्राइज हो सकता है। बुमराह तेज गेंदबाज हैं। उनकी सोच आक्रामक है। इंग्लैंड के खिलाफ इस अहम टेस्ट में उन्हें यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। विराट और अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी उन्हें गाइड कर सकते हैं।
क्या टी20 टीम से किसी को लाया जाएगा
यह भी हो सकता है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही टीम में से किसी खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी देकर चौंकाया जा सके। ये खिलाड़ी हार्दिक पंड्या या फिर भुवनेश्वर कुमार भी हो सकते हैं।
कुल मिलाकर ये सब अभी अनुमान भर हैं। अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो कौन कप्तान होगा ये इसका अंदाजा है।
शानदार फॉर्म में थे रोहित
बीते साल रोहित ने चार टेस्ट मैचों में 52.57 के औसत से 368 रन बनाए थे। उन्होंने दो हाफ सेंचुरी और एक शतक लगाया था। उम्मीद तो यही की जानी चाहिए कि रोहित टेस्ट के लिए फिट हो जाएं।