क्यों मिल रहे हैं ऋषभ पंत को बार-बार मौका, कोच वीवीएस लक्ष्मण ने बताया
भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों लगातार ऋषभ पंत को मौके दिए जा रहे हैं. पंत की प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर नियमित सवाल उठ रहे हैं.
ऋषभ पंत को लगातार मौके क्यों दिए जा रहे हैं- यह सवाल सोशल मीडिया पर काफी तैर रहा है. टीम प्रबंधन के इस फैसले को लेकर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं. न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण ने इस सवाल का जवाब दिया है. पंत काफी समय से भारतीय क्रिकेट के साथ हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. हालांकि सीमित ओवरों में वह इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए हैं. 29 वनडे इंटरनैशनल में वह 855 रन ही बना पाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 35.62 का है.
वनडे इंटरनैशनल और टी20 इंटरनैशनल में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद उन्हें इन फॉर्मेट में कई मौके दिए जा रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन पारियों में उन्होंने 6, 11 और 15 रन ही बनाए. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 और जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 6 रन बनाए.
संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. और ऐसे में वे भी प्लेइंग इलेवन के दावेदार बन रहे हैं. लक्ष्मण ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
लक्ष्मण ने बुधवार को क्राइस्टचर्च में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे की शुरुआत से पहले आधिकारिक प्रसारणकर्ता अमेजन प्राइम पर कहा, 'बात यह है कि खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके दिए जाएं और जब उन्हें न चुना जाए तो उन्हें बताया जाए. पंत नंबर चार पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है जब उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में शानदार सेंचुरी लगाई थी तो उनका समर्थन करना जरूरी है. टी20 क्रिकेट ने बल्लेबाजों को अधिक विश्वास दिया है. मैदान चाहे कितने भी बड़े क्यों न हों वे खुद पर भरोसा करते हैं कि वह आराम से छक्का लगा सकते हैं.'
COMMENTS