साल 2022 में भारतीय टीम ने कई प्रयोग किए हैं। टीम की कमान तो कई खिलाड़ियों को सौंपी ही गई है लेकिन साथ ही साथ टी20 इंटरनैशनल में कई ओपनर्स भी आजमाए गए हैं। अधिकतर मौकों पर रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन को बतौर सलामी बल्लेबाज आजमाया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 इंटरनैशनल सीरीज में भारत ने रोहित के साथ सूर्यकुमार यादव को ओपनर के तौर पर आजमाया है।
यादव, जो आमतौर पर नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं, ने मंगलवार को खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में कमाल की बैटिंग की। उन्होंने 44 गेंद पर 76 रन की पारी खेली। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैच में यादव का बल्ला बिलकुल शांत रहा था। उन्होंने में उन्होंने 16 गेंद पर 24 और सोमवार को 5 गेंद पर 11 रन बनाए थे।
यादव को बतौर ओपनर आजमाए जाने के फैसले से हालांकि कई पूर्व क्रिकेटर सहमत नजर नहीं आए। कप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि साफ किया कि वह चाहते हैं कि बल्लेबाज किसी एक पोजिशन पर चिपके रहने के बजाय थोड़े लचीले रहने चाहिए।
मंगलवार को टॉस के बाद रोहित ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि खिलाड़ी किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकें। हम नहीं चाहते कि वे किसी खास नंबर पर बल्लेबाजी करते रहें। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी लचीले हों। कुछ खास खिलाड़ियों को देखने का खास नजरिया हो सकता है।’
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पहले टी20 के दौरान सूर्यकुमार यादव को ओपनर आजमाने को लेकर सवाल खडे़ किए थे। उन्होंने कहा था कि जब इंग्लैंड में ऋषभ पंत को ओपनर आजमाया गया था और यहां इसे बदल दिया गया। उन्होंने हैरानी जताई कि आखिर पंत को सिर्फ दो मैचों में ही क्यों आजमाया गया।
इसके बाद पूर्व मुख्य चयनकर्ता के. श्रीकांत ने भी टीम प्रबंधन के इस फैसले पर हैरानी जताई थी। उन्होंने कहा था कि इससे यादव जैसा खिलाड़ी बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि यादव नंबर चार पर खेलते हैं और उन्हें यहीं खेलते रहना चाहिए।