वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीका @ICCTwitterसाउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेल रही वेस्टइंडीज की टीम को दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भी 158 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने हैट्रिक भी अपने नाम की. अब मैच के बाद आईसीसी ने मेजबान टीम पर मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना भी ठोक दिया है. इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 6 अंक भी काट लिए हैं.
वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित समय में 3 ओवर कम किए थे, जिसके बाद आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने उस पर यह जुर्माना लगाया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के खिलाड़ियों के लिए आचार संहिता के अनुसार धीमी ओवर गति के लिए खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर की दर से मैच शुल्क का 20 प्रतिशत जुर्माना किया जाता है.
साउथ अफ्रीका ने यह मैच जीतकर दो मैचों की सीरीज में मेजबान टीम का सफाया कर दिया. स्पिनर केशव महाराज ने हैट्रिक समेत कुल 5 विकेट अपनी झोली में डाले. महाराज साउथ अफ्रीका के दूसरे और 60 वर्ष से अधिक समय में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. उन्होंने चौथे दिन लंच से पहले कीरान पावेल, जैसन होल्डर और जोशुआ डा सिल्वा को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर अपने टेस्ट करियर की पहली हैट्रिक अपने नाम की.
केशव से पहले 1960 में लॉडर्स पर साउथ अफ्रीका के ज्यौफ ग्रिफिन ने टेस्ट में हैट्रिक ली थी. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने विंडीज के सामने 324 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन मेजबान टीम सिर्फ 165 रन ही बना सकी. दोनों टीमें अब 26 जून से 3 जुलाई के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी. इस सीरीज के सभी मैच ग्रेनाडा में खेले जाएंगे.