Advertisement

WI vs SL दूसरा टेस्ट: Kraigg Brathwaite के शतक से श्रीलंका पर भारी वेस्टइंडीज

WI vs SL दूसरा टेस्ट: Kraigg Brathwaite के शतक से श्रीलंका पर भारी वेस्टइंडीज

एंटीगा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की टीम वेस्टइंडीज से 218 रन पीछे है. क्रैग ब्रेथवेट ने बतौर कप्तान अपना पहला शतक जमाया है.

Updated: March 31, 2021 1:57 PM IST | Edited By: Arun Kumar
वेस्टइंडीज और श्रीलंका (WI vs SL 2nd Test) के बीच एंटीगा में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. दूसरे दिन कप्तान (Kraigg Brathwaite) क्रैग ब्रेथवेट (126) के बेहतरीन शतक की बदौलत उसने अपनी पहली पारी में 354 रन का स्कोर खड़ा किया. ब्रेथवेट के करियर का यह 9वां टेस्ट शतक है, जुलाई 2018 के बाद वह शतक जड़ने में कामयाब हुए हैं. इसके बाद स्टंप्स तक श्रीलंका ने 3 विकेट गंवाकर 136 रन जोड़ लिए हैं. दिनेश चंदीमल (34*) और धनंजय डिसिल्वा (23*) दिन क खेल खत्म होने तक सुरक्षित क्रीज में लौटे.

मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में ब्रेथवेट ने 99 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाने उतरे थे. उन्होंने सुरंगा लकमल की दूसरी गेंद फाइन लेग की तरफ खेलकर वेस्टइंडीज के कप्तान के रूप में अपना पहला शतक पूरा किया. ब्रेथवेट दिन का खेल समाप्त होने के बाद 99 रन पर नाबाद लौटने वाले 16वें बल्लेबाज हैं. इन सभी ने अगले दिन शतक पूरा किया.

ब्रेथवेट ने 311 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 126 रन बनाए तथा रहकीम कोनवॉल (73) के साथ 8वें विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की. इससे वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 354 रन बनाए. श्रीलंका ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 136 रन बनाए हैं और वह वेस्टइंडीज से 218 रन पीछे है.

पहले टेस्ट में 70 और 76 रन की पारियां खेलने वाले लाहिरू थिरिमाने ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी और 55 रन बनाए लेकिन वह फिर से इसे शतक में बदलने में नाकाम रहे. दिनेश चंदीमल (नाबाद 34) और धनंजय डिसिल्वा (नाबाद 23) ने 25 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों ने अब तक चौथे विकेट के लिये 59 रन जोड़े हैं.

इससे पहले दोनों टीमों ने पहला मैच ड्रॉ खेला था. ऐसे में दूसरा टेस्ट निर्णायक टेस्ट है और दोनों ही टीमें यहां जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement