नई दिल्ली: पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का सामना आज पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के इस 35वें मुकाबले में मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में मुंबई की टीम ने जीत हासिल की थी. और रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम की चाहत यही होगी कि इस बार भी वह उस कमाल को दोहरा सके.
मंगलवार को मुंबई को पंजाब किंग्स से 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अपने घरेलू मैदान पर मिली इस हार के गम को भुलाकर मुंबई की टीम गुजरात के खिलाफ कमाल करना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर, टाइटंस की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सात रन से जीत हासिल की थी. लखनऊ की टीम ने जीता हुआ मुकाबला गंवाया था.
क्या अर्जुन का कटेगा पत्ता
मुंबई इंडियंस के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम प्रबंधन अब भी अर्जुन तेंदुलकर को टीम का हिस्सा रखता है या नहीं. 23 साल के बाएं हाथ के इस पेसर के लिए पंजाब के खिलाफ मुकाबला भुला देने वाला रहा था. इस मैच में अपने तीसरे ओवर में अर्जुन ने 31 रन दिए थे. अर्जुन ने मुंबई के लिए अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और इसमें उन्होंने दो विकेट हासिल किए हैं.
सोमवार को 50 साल के हुए सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने अपने दूसरे मैच में यॉर्कर से प्रभावित किया था लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच उनके लिए भुला देने वाला ही है. अर्जुन के पास रफ्तार नहीं है और ऐसे में लाइन और लेंथ में जरा सी भी चूक उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अर्जुन को बैंच पर बैठाकर मुंबई इंडियंस का टीम मैनेजमेंट संदीप वॉरियर को मौका दे सकता है. कोलकाता नाइट राइडर्स के इस पेसर को चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. हालांकि मुंबई के छह मैचों में से उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
इसके साथ ही मुंबई टीम चाहेगी कि बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर, खास तौर पर ईशान किशन, थोड़ा ज्यादा सहयोग करें. किशन बल्लेबाजी करते हुए अच्छे लगे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. किशन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई की टीम ने 15.25 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. कैमरन ग्रीन ने अपनी पिछली दो पारियों में लगातार दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं. वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. सूर्यकुमार यादव ने भी पिछले मैच में तेज हाफ सेंचुरी लगाई थी और रोहित शर्मा भी अच्छे फॉर्म में नजर आए हैं. मुंबई की बैटिंग उसकी ताकत नजर आ रही है और इसी पर ज्यादा दांव खेलकर वह मजबूत गेंदबाजी आक्रमण वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेगी.
वहीं अगर मुंबई की गेंदबाजी की बात जाए तो बहुत निर्भरता जोफ्रा आर्चर पर है. आर्चर अगर लय हासिल कर लेते हैं तो मुंबई के लिए काम काफी आसाना हो जाता है. लेकिन वह दो मैचों में खेले हैं और सिर्फ एक ही विकेट हासिल किया है.
जीटी के खिलाफ आईपीएल 2023 मैच के लिए एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (C), इशान किशन (WK), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ