Advertisement

वीजा संबंधी समस्या के बाद एयरपोर्ट से लौटे रियाज के द हंड्रेड में हिस्सा लेने पर संशय

पाक गेंदबाज वहाब रियाज को ‘वर्क परमिट’ (काम करने की अनुमति) के बिना वहां पहुंचने के बाद ब्रिटेन में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

वीजा संबंधी समस्या के बाद एयरपोर्ट से लौटे रियाज के द हंड्रेड में हिस्सा लेने पर संशय
Updated: July 10, 2021 4:12 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज शुरूआती ‘द हंड्रेड’ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इंग्लैंड जा पायेंगे या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें अगले हफ्ते ही मिल पाएगी।

वहाब को ‘वर्क परमिट’ (काम करने की अनुमति) के बिना वहां पहुंचने के बाद ब्रिटेन में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

वहाब ने कहा, ‘‘मेरा ‘वर्क परमिट’ जारी किया जा चुका है लेकिन मुझे इसकी जानकारी अगले हफ्ते मिलेगी और जब मुझे मेरा ‘वर्क परमिट’ वीजा मिलेगा, तभी मैं दोबारा रवाना हो पाऊंगा।’’

ये तेज गेंदबाज इस समय पाकिस्तानी टीम से बाहर है और उन्होंने कहा कि वीजा को लेकर हुई गलतफहमी के कारण ही उनके लिये समस्या हुई और उन्हें हवाईअड्डे से वापस कर दिया गया।

शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के लिये खेलने में व्यस्त होंगे जिसकी वजह से बर्मिंघम फिनिक्स फ्रेंचाइजी ने वहाब को उनकी जगह टीम में शामिल किया है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement