नक्रुमाह बोनर (ICC)वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नक्रुमाह बोनर (Nkrumah Bonner) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सैंट लूसिया में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान सिर पर गेंद लगने की वजह से मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
मैच के पहले दिन जब बोनर बल्लेबाजी कर रहे थे तो प्रोटियाज तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की गेंद उनके हेलमेट से टकराई थी। इसके कारण अब वो पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
नॉर्खिया की गेंद बोनर के हेल्मट पर लगी थी लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी थी। हालांकि, वो 10 रन पर स्कोर पर कगिसो रबादा का शिकार बने थे।
श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान बने शिखर धवन; 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका
32 साल बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान फील्डिंग के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह पहले दिन कीरन पोवेल सबस्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे थे।
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने ट्वीट कर कहा, “बोनर के हेलमेट पर पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान गेंद लगी थी जिससे उनके सिर पर चोट आई है। उनकी जगह फील्डिंग के लिए पोवेल उतरे।”
विंडीज की टीम पहली पारी में 97 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में बोनर का इस तरह बाहर होना मेजबान टीम के लिए झटका साबित हो सकता है।