Advertisement
रिषभ पंत-पृथ्वी शॉ के टीम इंडिया में रहते विपक्षी टीम के लिए 400 रन बनाना भी काफी नहीं होगा: सहवाग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि रिषभ पंत सीमित ओवरों के क्रिकेट में ओपनिंग करने पर ज्यादा सफल होंगे.
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भविष्यवाणी की है कि भारत विश्व क्रिकेट पर राज करेगा और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतेगा. सहवाग ने ये भी कहा कि रिषभ पंत (Rishabh Pant) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जैसे बल्लेबाजों के टीम इंडिया में रहते विपक्षी टीम के लिए 400 रन बनाना भी पर्याप्त नहीं होगा.
सहवाग ने स्पोर्ट्स 18 के शो होम ऑफ हीरोज में कहा, "वो (पृथ्वी शॉ) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में उत्साह वापस ला सकते हैं. विपक्ष को सोचना होगा कि क्या शॉ और पंत के रहते हमारे पास 400 रन होना भी पर्याप्त होगा या नहरीं. एक टीम में शॉ और पंत भारत को टेस्ट क्रिकेट पर राज करने, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं.”
टेस्ट करियर की धमाकेदार शुरुआत करने के बाद शॉ और पंत का अंतरराष्ट्रीय करियर अलग-अलग दिशा में गया. जहां पंत टेस्ट के साथ साथ सीमित ओवर फॉर्मेट के मैच खत्म करने वाले बल्लेबाजों में से एक के रूप में उभरे.
वहीं शॉ 2020-21 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो गए. हालांकि, मुंबई के युवा बल्लेबाज ने आईपीएल सहित घरेलू सर्किट में काफी रन बनाए हैं.
ये पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा कप्तान पंत का करियर उनके जैसा है चूंकि अपने करियर के दौरान उन्हें भी टेस्ट में काफी सफलता मिली थी लेकिन सीमित ओवर फॉर्मेट की कहानी अलग थी.
सहवाग ने इससे सहमति जताई और कहा कि पंत सीमित ओवरों के क्रिकेट में ओपनिंग करने पर ज्यादा सफल होंगे.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "हम 50 या 100 रन बनाने के लिए सीमित ओवरों में नहीं खेलते हैं, लेकिन तेज गति से स्कोर करने के लिए खेलते हैं, चाहे स्थिति या विपक्ष कोई भी हो. नंबर 4 या 5 पर, वो खुद को ऐसी स्थितियों में पाएगा जहां ज्यादा जिम्मेदारी की मांग होगी, लेकिन अगर वो सलामी बल्लेबाजी करते हैं, तो वो कहीं अधिक सफल होंगे."
COMMENTS