×

'विस्फोटक बल्लेबाजों के दम पर वेस्टइंडीज के पास विश्व कप जीतने का मौका है'

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि विंडीज टीम के पास विश्व कप जीतने का मौका है।

West Indies © Getty Images (File Photo)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बेलिस को यकीन है कि क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के साथ वेस्टइंडीज के पास विश्व कप जीतने का मौका है। वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही इंग्लिश टीम के कोच ने कहा, “विंडीज पिछले 18 महीनों में कुछ अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, उनके बल्लेबाजों के आकार और जिस तरह से उनमें से कुछ गेंद को हिट करते हैं, उसने पास विश्व कप को जीतने का एक मौका हो सकता है।”

वेस्टइंडीज के कोच रिचर्ड पायबस का भी कुछ ऐसा ही मानना है। हालांकि उन्होंने विश्व कप की बात नहीं की लेकिन ये जरूर कहा कि ये विंडीज टीम अपने अच्छे दिन पर किसी भी विपक्षी टीम को मात दे सकती है।

ये भी पढ़ें: एक भी गेंद खेले बिना बारिश से धुला वेस्टइंडीज-इंग्लैंड का तीसरा वनडे

कोच पायबस ने कहा, “मुझे पता है कि एक पूरी तरह से फोकस टीम, सही कॉम्बिनेशन के साथ अपने दिन पर किसी को भी हरा सकती है। मैं विश्व कप क्वालिफायर्स में नहीं था लेकिन अब हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, हमें यकीन है कि हम अपने दिन पर किसी को भी मात दे सकते हैं।”

विंडीज टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, जिन्होंने हाल ही में ऐलान किया कि वो विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे, ने पहले दो मैचों में अपने स्वाभाविक खेल से अलग शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की। जिसके लिए उनकी आलोचना की गई लेकिन कोच ने उनका समर्थन किया।

पायबस ने कहा, “पहले दो मैचों में क्रिस स्पॉन्जी विकेट पर पहली बार बल्लेबाजी करते हुए सेट होने की कोशिश कर रहा था। बारबाडोस में दो हिस्सों में खेल हुआ। वो अपनी तरह ही खेल रहा था लेकिन जैसा कि हमने टी20 में देखा, वो पहले पावरप्ले में घातक अटैक कर सकता है। अच्छी विकेट पर वो शुरुआत से ही धमाकेदार बल्लेबाजी करेगा।”

ये भी पढ़ें: दर्शकों से भरे स्टेडियम में भारत को हराकर आत्मविश्वास बढ़ा’

विंडीज टीम के अंतरिम कोच ने आगे कहा, “मैं चयनकर्ताओं के बारे में बात नहीं कर सकता लेकिन मुझे लगता है कि क्रिस ने अपना मजबूत पक्ष रखा है। वो वास्तव में क्लाप खिलाड़ी है। ऐसे खिलाड़ी की आपकी टीम में रहना ही शानदार है, जो कि विपक्षियों के लिए खतरनाक साबित होता है, जो ये अच्छी तरह जानते कि वो क्या कर सकता है।”

trending this week