Advertisement

Women Cricket: आखिरी वनडे में जीता पाकिस्तान, विंडीज ने 3-2 से जीती सीरीज

पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5वें और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 22 रनों से मात दी. हालांकि यह सीरीज उसने 3-2 से गंवा दी.

Women Cricket: आखिरी वनडे में जीता पाकिस्तान, विंडीज ने 3-2 से जीती सीरीज
Updated: July 19, 2021 5:36 PM IST | Edited By: Arun Kumar

वेस्टइंडीज दौरे पर गई पाकिस्तान की महिला टीम ने 5वें और आखिरी वनडे मैच में डववर्थ लुईस नियम से जीत दर्ज की है. कूलिज क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 22 रनों से जीत दर्ज की. उसकी जीत की स्टार फातिमा सना बनीं, जिन्होंने 39 रन देकर 5 शिकार किए.

विंडीज ने हालांकि 3-2 से यह सीरीज अपने नाम कर ली है. उसने पहले 3 वनडे मैचों में ही जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया था. हालांकि आखिरी दो वनडे में उसे हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 3 टी20 मैचों की सीरीज में भी 3-0 से धोया था.

बारिश के कारण इस मुकाबले को 34-34 ओवर कराने का फैसला किया गया था. पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में आठ विकेट पर 190 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 34 ओवर में 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से फातिमा के अलावा डियाना बेग ने दो विकेट, जबकि निदा डार और नाशरा संधू को एक-एक विकेट मिला.

विंडीज की पारी में ब्रिटनी कूपर ने 40, डियांड्रा डॉटिन ने 37, किशोना नाइट ने 28, कप्तान स्टेफनी टेलर ने 21 और चिनेले हेनरी ने 14 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से मुनीबा अली ने 39, ओमाएमा सोहेल ने 34, कायनात इमतियाज ने 21 और आयशा नसीम ने 16 रन बनाए जबकि फातिमा 28 रन बनाकर नाबाद रहीं.

विंडीज की ओर से चिनेले हेनरी, शबिका गजनबी और अनिसा मोहम्मद ने दो-दो विकेट लिए जबकि शमिलिया कॉनेल और हेली मैथ्यूज को एक-एक विकेट मिला.

इनपुट: आईएएनएस

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement