×

बीसीसीआई की दी ईनाम राशि से घर खरीद पाएगी ये महिला विकेटकीपर बल्लेबाज

महिला क्रिकेट टीम की नुजहत परवीन के पिता ने कहा बेटी के विश्व कप में ना खेल पाने का दुख नहीं है।

भारतीय क्रिकेट टीम © Getty Images
भारतीय क्रिकेट टीम © Getty Images

हर युवा क्रिकेटर का सपना अपनी टीम के लिए विश्व कप खेलने का होता है लेकिन 21 वर्षीय नुजहत परवीन का ये सपना इस साल पूरा नहीं हो सका। नुजहत आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय महिला टीम का हिस्सा थी लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। मध्य प्रदेश के रहने वाली नुजहत का परिवार काफी गरीब है, उनके पिता मासिह आलम कोयला खान (उत्तरी कोयला फील्ड लिमिटेड) में मशीन ऑपरेटर हैं। ऐसे में बीसीसीआई द्वारा दी जाने वाली 50 लाख की ईनाम राशि उनके लिए किसी सपने से कम नहीं होगी।

नुजहत के पिता का कहना है कि इस रकम से वह अपनी बेटी के लिए घर खरीद सकेंगे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “मेरी बेटी इस समय मुंबई में रेलवे में काम कर रही हैं और एक किराए के मकान में रह रही है। इस बड़ी रकम से वह अपने लिए घर खरीदने के बारे में सोच सकेगी। मुझे पता है कि मुंबई जैसे शहर में 50 लाख से घर खरीदा नामुमकि्न है लेकिन जब वह इंग्लैंड से वापस आएगी मैं उसे फ्लैट ढूंढने के लिए कहूंगा। बाकी के पैसों का इंतजाम मैं उधार लेकर करूंगा।” [ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर के बाद इस भारतीय खिलाड़ी को मिला डीएसपी का पद]

नुजहत के विश्व कप में ना खेल पाने को लेकर उनके पिता बिल्कुल दुखी नहीं हैं। उन्होंने कहा, “ये टीम मैनेजमेंट का फैसला था और हम इसे लेकर दुखी नहीं होंगे। हमने सारे मैच टीवी पर देखे और लगातार अपनी बेटी से बात कर उसे प्रेरित करते रहे। एक दिन आएगा जब उसे भी खेलने का मौका मिलेगा।” वहीं नुजहत के कोच एरिल एंथनी ने कहा, “बात ये कि नुजहत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वह केवल तभी खेल सकती थी अगर सीनियर विकेटकीपर सुषमा वर्मा चोटिल हो जाती। नुजहत अभी छोटी है और अगले विश्व कप में वह अपनी टीम के लिए खेल सकेगी।” [ये भी पढ़ें: महिला क्रिकेट टीम को 50 लाख रूपये का पुरस्कार देगी मप्र सरकार]

नुजहत के कुल पांच भाई बहन हैं। उनके पिता ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी बैंगलोर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और छोटी बेटी नौंवी क्लास में पढ़ती हैं। वहीं उनके एक भाई यूएसए में हैं वहीं दूसरा भाई पांचवी क्लास में पढ़ता है। बीसीसीआई की ये ईनाम राशि इस परिवार के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

trending this week