कॉमनवेल्थ खेल 2022 में दिखेगा क्रिकेट, आयोजकों ने किया तारीखों का ऐलान
अगले साल बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में महिला टी20 क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. यह पहली बार है.
साल 2022 में होने वाले बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में इस बार क्रिकेट का खेल भी दिखाई देगा. इन खेलों में महिला टी20 क्रिकेट को जगह दी गई है. कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजकों ने मंगलवार को इन मैचों की तारीखों का ऐलान कर दिया. ये सभी मैच 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. यह पहला मौका है, जब महिला टी20 प्रतियोगिता कॉमनवेल्थ खेलों में खेली जाएगी.
8 टीमों की प्रतियोगिता के ग्रुप चरण के मुकाबले 4 अगस्त तक होंगे, जबकि सेमीफाइनल 6 अगस्त को खेले जाएंगे. इसके बाद अगले दिन 7 अगस्त को पहले कांस्य पदक का मुकाबला होगा और इसके बाद इसी दिन खिताबी मुकाबला भी खेला जाएगा.
खेलों की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया, 'तैराकी और गोताखोरी के 11 दिन, क्रिकेट के 8 दिन, जिम्नास्टिक के 8 दिन और मैराथन सहित एथलेटिक्स के 7 दिन, 2022 की गर्मियों में शानदार खेल होंगे.'
यह सिर्फ दूसरा मौका होगा, जब क्रिकेट को इन खेलों में जगह दी जाएगी. इससे पहले 1998 में कुआलालंपुर में हुए खेलों में पुरुषों के 50 ओवर के टूर्नामेंट को जगह दी गई थी. एक अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की रैंकिंग की शीर्ष छह टीमों के अलावा मेजबान इंग्लैंड को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिलेगा. आईसीसी नवंबर में ही इसकी घोषणा कर चुका है.
भारतीय महिला टीम अभी आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर चल रही है. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 19 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी और पुरुषों की तुलना में महिलाओं की स्पर्धाओं में अधिक पदक दांव पर लगे होंगे, जो इन खेलों के इतिहास में पहली बार होगा.
Also Read
- 24 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में लौटा क्रिकेट अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
- Commonwealth Games 2022: 31 जुलाई को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा T20 मुकाबला
- कॉमनवेल्थ खेल 2022 में दिखेगा क्रिकेट, आयोजकों ने किया तारीखों का ऐलान
- ICC ने महिला टी20 2022 वर्ल्ड कप को आगे खिसकाया, अब 2023 में होगा टूर्नामेंट
- महिला टी20 क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में किया गया शामिल
COMMENTS