Advertisement

महिला टी20 क्रिकेट को कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में किया गया शामिल

महिला टी20 क्रिकेट को कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में किया गया शामिल

जाने, टूर्नामेंट में कितनी टीमें लेंगी हिस्‍सा।

Updated: August 13, 2019 2:44 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 को ओलंपिक व कॉमनवेल्‍थ खेलों (CWG) में शामिल किए जाने की मांग हमेशा उठती रही है। इस दिशा में एक मंगलवार को एक सकारात्‍मक खबर आई। बर्मिंघम में होने वाले साल 2022 कॉमनवेल्‍थ खेलों में महिला टी20 क्रिकेट को शामिल किया गया है। कॉमनवेल्‍थ खेल महासंघ ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है।

बर्मिंघम में होने वाले सीडब्‍ल्‍यूजी गेम्‍स 27 जुलाई से सात अगस्‍त 2022 तक खेले जाएंगे, जिसमें 18 प्रकार के खेलों में कुल 4,500 एथलीट हिस्‍सा लेंगे। बताया गया कि सीडब्‍ल्‍यूजी 2022 के दौरान महिला टी20 टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्‍सा लेगी। यह सभी मुकाबले एजबेस्‍टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे।

साल 1998 के बाद एक बार फिर क्रिकेट की सीडब्‍ल्‍यूजी में वापसी हुई है। 1998 में क्‍वालालामपुर में आयोजित खेलों में 50 ओवरों के क्रिकेट को शामिल किया गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम ने गोल्‍ड मेडल जीता था।
Advertisement
Advertisement