अरुणाचल प्रदेश 14 रन पर ऑलआउट, हिमाचल को मिली 10 विकेट से जीत
बीसीसीआई महिला अंडर-23 टी20 टूर्नामेंट के दौरान अरुणाचल प्रदेश के सात खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए।
अरूणाचल प्रदेश की टीम बीसीसीआई महिला अंडर-23 टी20 टूर्नामेंट में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ महज 14 रन पर आउट हो गयी। हिमाचल प्रदेश की टीम ने इस मैच को 1.2 ओवर में 10 विकेट से अपने नाम कर जीत की औपचारिकता पूरी की।
टॉस जीत कर बल्लेबाजी के लिए उतरी अरुणाचल प्रदेश की पारी 11 ओवर तक चली जिसमें टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। टीम के सात बल्लेबाज खाता खोलने में असफल रहे।
10वें नंबर की बल्लेबाज नबम यपु ने सर्वाधिक आठ रन बनाए। सलामी बल्लेबाज इति यादव ने सर्वाधिक 22 गेंद खेली। उन्होंने कुल स्कोर में 2 रन का योगदान दिया। दूसरे नंबर पर नबम यपु ने 12 गेंद का सामना किया। वो नाबाद पवेलियन लौटी।
हिमाचल प्रदेश के लिए प्राची चौहान सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने एक रन देकर चार विकेट चटकाए। रविवार को चीन की महिला टीम भी यूएई के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 14 रन पर आउट हुई थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
COMMENTS