×

Women's T20 Challenge: सुषमा और केर ने वेलोसिटी को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया

सुपरनोवाज की गेंदबाजों ने अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही ठहराया

Veda Krishnamurthy @ians

सुषमा वर्मा (नाबाद 40) और एमिला केर (36) की संघर्षपूर्ण पारियों ने वेलोसिटी को शनिवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे महिला टी-20 चैलेंज के फाइनल में सुपरनोवाज के खिलाफ 100 रनों से पहले ढेर होने से बचा लिया।

पढ़ें: दूसरा वनडे: बटलर की नाबाद शतकीय पारी से इंग्लैंड का विशाल स्कोर

दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी के दम पर वेलोसिटी निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 121 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

सुपरनोवाज की गेंदबाजों ने अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही ठहराया। वेलोसिटी ने 37 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे।

विकेट के गिरने की शुरुआत हेले मैथ्यूज के साथ हुई जो पारी की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले लिया तहुहु का शिकार हो गईं। उनके बाद डेनियल वेट (0), शेफाली वर्मा (11), वेदा कृष्णामूर्ति (8) और मिताली राज (12) पवेलियन में बैठ गई थीं।

पढ़ें: कोएत्‍जर ODI में 2 हजार रन बनाने वाले स्‍कॉटलैंड के पहले बल्‍लेबाज बने

टीम के 100 रन के पार जाने की भी उम्मीद नहीं लग रही थी लेकिन सुषमा, एमिला ने टीम को संभाला और न सिर्फ टीम का शतक पूरा किया बल्कि उसे एक लड़ने लायक स्कोर दिया।

इस साझेदारी को 108 के कुल स्कोर पर पूनम यादव ने केर को आउट कर तोड़ा। केर ने 38 गेंदों पर चार चौकों की सहायता से 35 रन बनाए। आखिरी ओवर में सुषमा और शिखा पांडे ने मिलकर 13 रन जुटाए।

सुषमा ने अपनी नाबाद पारी में 32 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा एक छक्का मारा।

सुपरनोवाज के लिए लिया ने दो, अनुजा पाटिल, राधा यादव, सोफी डिवाइन, नताली स्‍कीवर, पूनम यादव ने एक-एक विकेट लिया।

trending this week