Advertisement

युवा बल्‍लेबाज जेमिमा रोड्रिग्‍स टी-20 रैंकिंग में 14वें स्‍थान पर पहुंचीं

मुंबई की युवा खिलाड़ी जेमिमा ने श्रीलंका दौरे पर कुल 191 रन बनाए।

युवा बल्‍लेबाज जेमिमा रोड्रिग्‍स टी-20 रैंकिंग में 14वें स्‍थान पर पहुंचीं
Updated: September 26, 2018 10:54 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

भारत की महिला युवा बल्‍लेबाज जेमिमा रोड्रिग्‍स ने हाल में संपन्‍न श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

जेमिमा को श्रीलंका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम आईसीसी की ओर से जारी रैंकिंग में मिला है। मुंबई की ये युवा खिलाड़ी आईसीसी टी-20 बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में 14वें स्‍थान पर पहुंच गई हैं।

रोड्रिग्‍स ने इस सीरीज की चार पारियों में 155.28 की स्‍ट्राइक रेट से कुल 191 रन बनाए। भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज 4-0 से जीतने में सफल रही। रोड्रिग्‍स ने इस साल फरवरी में टी-20 में डेब्‍यू किया था।

श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से इस युवा खिलाड़ी का आत्‍मविश्‍वास बढ़ा होगा। वो अब तक 14 टी-20 मैच खेल चुकी हैं। उन्‍हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से 518 रैंकिंग अंक का मुनाफा हुआ और वो 46 स्‍थान की छलांग लगाकर 14वें स्‍थान पर पहुंच गई हैं।

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्‍ड कप इस वर्ष नवंबर में वेस्‍टइंडीज में होना है। भारतीय विकेटकीपर तानिया भाटिया भी 32 पायदान की छलांग लगाकर 82वें स्‍थान पर पहुंच गई हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में पूनम दूसरे नंबर पर कायम

पूनम यादव गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। इस लिस्‍ट में शीर्ष पर ऑस्‍ट्रेलिया की मेगन शट हैं। लेग स्पिनर पूनम यादव ने श्रीलंका दौरे पर कुल 8 विकेट अपने नाम कीं। वो झूलन गोस्‍वामी को भारत की ओर से टी-20 में सबसे अधिक विकेट झटकने के मामले में पीछे छोड़ चुकी हैं। पूनम ने इस सीरीज से 646 अंक अर्जित किए।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement