नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए विश्व कप 2019 के 26वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 48 रन से जीत दर्ज की। बांग्लादेश की टीम हारी जरूर, लेकिन मैच के दौरान उन्होंने जीत के लिए जुझारूपन दिखाया। 382 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बांग्लादेश ने 333/8 रन बनाए।
बांग्लादेश का वनडे में यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया अंकतालिका में छह मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गया है।
पहली पारी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें
पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर की 166 रन की विशाल पारी और उस्मान ख्वाजा 89(72), एरोन फिंच 53(51), ग्लेन मैक्सवेल 10(32) की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 381/5 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने शतकीय पारी खेली। इसके अलावा महमूदुल्लाह 69(50) और तमीम इकबाल 62(74) ने भी अहम योगदान दिया।
382 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट निकालने वाले सौम्स सरकार महज आठ गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। फिंच ने उन्हें टीम के 23 रन के स्कोर पर रनआउट किया। जिसके बाद नए बल्लेबाज शाकिब अल हसन 41(41) ने तमीम इकबाल 62(74) के साथ मिलकर स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। शाकिब 19वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट हुए।
102 रन पर दो विकेट खोने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम बल्लेबाजी के लिए आए। तमीम ने उनके साथ मिलकर धीमी गति से स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। 42 रन की छोटी साझेदारी बनाने के बाद सलामी बल्लेबाज तमीम को मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया। नए बल्लेबाज लिटन दास 20(17) को एडम जाम्पा ने चलता किया।
175 रन पर चार विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज महमूदुल्लाह 69 (50) ने रहीम के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 125 रन की अहम साझेदारी बनी। महमूदुल्लाह ने इस दौरान तीन छक्के और पांच चौके लगाए। दोनों ने स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। महमूदुल्लाह लगातार बड़े शॉट लगाकर तेजी से रनों और गेंद के बीच के अंतर को कम कर रहे थे।
पढ़ें:- कनाडा टी-20 लीग में खेलेंगे युवराज, विदेशी लीग खेलने वाले पहले भारतीय
46वें ओवर मे नेथन कूल्टर नाइल की उछाल भरी गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में महमूदुल्लाह स्क्वेयर लेग पर पैट कमिंस को आसान कैच दे बैठे। अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज शब्बीर रहीम 0(1) बोल्ड हो गए। लगातार दो विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की रनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई और अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 49वें ओवर में रहीम ने अपना शतक पूरा किया।
पढ़ें:- बुमराह ने विजय शंकर की चोट को लेकर दिया महत्वपूर्ण अपडेट