बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे विश्व कप 2019 के 25वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम में लुंगी एंगिडी की वापसी हुई है। वो अब चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
पढ़ें:- भारत से हार के बाद PCB ने जारी किया पाक टीम के लिए फरमान
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कगीसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर।
केन विलियमसन, न्यूजीलैंड कप्तान:- हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हमारे लड़के मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमने ईश सोढ़ी के बारे में सोचा, लेकिन अंत में उसी टीम के साथ मैदान में आने का फैसला किया जिसके साथ हम पिछले मैच में उतरे थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में हमारे पुराने रिकॉर्ड का इस वक्त कोई मतलब नहीं है।
पढ़ें:- इस देश ने भारत ने टी20 लीग कराने के लिए बीसीसीआई से की मांग
फाफ डु प्लेसिस, साउथ अफ्रीका कप्तान:- अगर हम टॉस जीतते तो गेंदबाजी ही लेते। आसमान नीला है। हम उम्मीद करते हैं कि गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी। न्यूजीलैंड की टीम काफी अच्छी है। उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। उन्हें हराने के लिए हमें सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा। हमारा पिछला मुकाबला काफी अच्छा था। हम उम्मीद करते हैं कि इस मैच में भी पहले जैसा ही प्रदर्शन कर पाएंगे। टीम में एक बदलाव किया गया है। लुंगी एंगिडी अब फिट हैं। उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।