वर्ल्ड कप शुरू होने में महज दो दिन का वक्त बचा है। 30 मई को पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी। वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका के लिए एक बुरी खबर आई है। तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट के चलते वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं।
पढ़ें:- MI को जीत दिलाने का सीक्रेट मलिंगा ने कंगारू गेंदबाज से किया साझा, VIDEO वायरल
आईपीएल के दौरान डेल स्टेन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। इसी दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी। आईपीएल के दौरान भी वो महज दो मुकाबले ही खेल पाए थे। जिसके बाद वो वापस अपने देश लौट गए थे।
साउथ अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा, “स्टेन अब भी पूरी तरह से मैच खेलने के लिए तैयार नहीं हैं। हमें लगता है कि छह सप्ताह लंबे इस टूर्नामेंट के दौरान उन्हें शुरुआती मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाने की कोई जल्दी नहीं करनी चाहिए।”
पढ़ें:- विश्व कप के बाद इंजमाम उल हक को मुख्य चयनकर्ता पद से हटा देगा PCB !
स्टेन 30 मई को होने वाले ओपनिंग मैच के अलावा रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच का हिस्सा भी नहीं होंगे। पांच मई को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के पहले मैच के दौरान डेल स्टेन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।