Advertisement

WTC Final, IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों संग बदसलूकी, दर्शकों ने कहे 'अपशब्द'

ऐतिहासिक मुकाबले के पांचवें दिन स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के साथ खराब बर्ताव किया.

WTC Final, IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों संग बदसलूकी, दर्शकों ने कहे 'अपशब्द'
Updated: June 23, 2021 11:20 AM IST | Edited By: India.com Staff

ICC World Test Championship Final 2021, India vs New Zealand: भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) के पांचवें दिन न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों को अपशब्द कहने वाले दो दर्शकों को मैदान से बाहर निकाल दिया गया. आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें रिपोर्ट मिली है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अपशब्द कहे गए. हमारी सुरक्षा टीम ने आरोपियों को पहचान लिया और उन्हें मैदान से बाहर कर दिया गया. हम क्रिकेट में किसी तरह का अपमानजनक बर्ताव स्वीकार नहीं करेंगे.’’

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार ब्लॉक एम में बैठे दो दर्शकों ने अपशब्द कहे. यह ब्लॉक टीम होटल के ठीक नीचे है. रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए. कुछ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इसे साझा किया जिसके बाद आईसीसी ने कार्रवाई की.’’

समझा जाता है कि कीवी खिलाड़ी रोस टेलर को अपशब्द कहे गए थे. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने हालांकि कहा कि किसी कीवी खिलाड़ी को इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं पहली बार यह सुन रहा हूं. मैदान पर मैच खेलभावना के साथ खेला जाता है. मैदान के बाहर क्या होता है, उसकी हमें जानकारी नहीं है.’’ इससे पहले जनवरी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले दर्शकों को बाहर कर दिया गया था.

India finish the day on 64/2, with a lead of 32! Tim Southee claimed the wickets of the openers.#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/nz8WJ8wKfC pic.twitter.com/qlKrCVGAJn

— ICC (@ICC) June 22, 2021

बता दें कि भारत ने पहली पारी में 32 रन से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पांचवें दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को अब 32 रन की बढ़त मिली गयी. स्टंप उखड़ने के समय चेतेश्वर पुजारा 12 और कप्तान विराट कोहली आठ रन पर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड ने इससे पहले भारत की पहली पारी के 217 रन के जवाब में 249 रन बनाये. मैच बुधवार को छठे (सुरक्षित) दिन भी खेला जाएगा.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement