पहला टी20: पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड इलेवन ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबला
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस वर्ल्ड इलेवन के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने जीता है और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वर्ल्ड इलेवन की टीम में तमीम इकबाल, हाशिम आमला, डेविड मिलर, ग्रांट इलियट, तिसारा परेरा, टिम पेन, बेन कटिंग, डैरेन सैमी, मॉर्ने मॉर्कल और इमरान ताहिर को जगह मिली है।
वहीं सरफराज अहमद की अगुवाई में खेल रहे पाकिस्तान ने अपनी टीम में फखर जमा, अहमद शहजाद, बाबर आजम, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, रूमान रईस और सोहेल खान को जगह दी है।
आपको बता दें पाकिस्तान में 8 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। साल 2009 के बाद पाकिस्तान में पहली बार कोई बड़ी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही है। 3 मार्च 2009 को पाकिस्तान की सरजमीं पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ था। लाहौर में सरेआम 12 आतंकियों ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर धावा बोल दिया, जिसमें 6 खिलाड़ी जख्मी हो गए और कई सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।.@faf1307 won the toss for World XI and elected to bowl first #PAKvWXI #CricketKiHalalala pic.twitter.com/nY2riGSFJP
— PCB Official (@TheRealPCB) September 12, 2017
Five of them - Fakhar, Shadab, Faheem, Hasan and Rumman - playing an international at home for the very first time. Huge moment for them. https://t.co/AMRFGie3Rt — Mazher Arshad (@MazherArshad) September 12, 2017इस हमले के बाद हर अंतर्राष्ट्रीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। आज 8 साल बाद पाकिस्तान में एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज हो रहा है। आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम लाहौर में ही पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने वाली है। अगले दो टी 20 मैच 13 और 15 सितंबर को खेले जाएंगे।
Also Read
- आईपीएल फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले 14 खिलाड़ी, दो ही बल्लेबाज लगा पाए हैं शतक
- फाफ डुप्लेसिस विराट कोहली से बेहतर कप्तान नजर आए: संजय मांजरेकर का बड़ा बयान
- IPL Qualifier 2 RR vs RCB Highlights: जोस बटलर का ताबड़तोड़ शतक, रॉयल अंदाज में राजस्थान को दिलाई फाइनल में एंट्री, अब गुजरात से खिताबी भिड़ंत
- डुप्लेसिस उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल जो विराट कोहली से बेस्ट करवा सकते हैं: शेन वॉटसन
- अक्सर प्लेऑफ में फिसड्डी साबित होती है RCB, माइक हेसन की टीम को लोड ना लेने की सलाह
COMMENTS