Advertisement

WPL Auction: U-19 वर्ल्ड कप विजेता स्टार खिलाड़ियों को मिला WPL में मौका

WPL Auction: U-19 वर्ल्ड कप विजेता स्टार खिलाड़ियों को मिला WPL में मौका

Updated: February 14, 2023 10:29 AM IST | Edited By: Bharat Malhotra

सोमवार को मुंबई में पहले Women Premier League के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई. महिला के इस आईपीएल में पांच फ्रैंचाइजी टीमों ने भाग लिया. इसमें टीमों को कुल 12 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए मिले थे और इसमें उन्होंने 15 से 18 खिलाड़ियों को खरीदा. नीलामी की इस प्रक्रिया में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ही हाल ही अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की खिलाड़ियों को खरीदने में कभी काफी दिलचस्पी दिखाई गई. एक नजर डालते हैं कि अंडर-19 टीम की किन खिलाड़ियों पर लगाया फ्रैंचाइजी ने दांव.

शेफाली वर्मा और ऋचा घोष तो अंतरराष्ट्रीय स्टार हैं और उनकी नीलामी उसी कैटगिरी में हुई. इन दोनों को अच्छी रकम भी मिली. शेफाली को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा और ऋचा के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.9 करोड़ रुपये खर्च किए.

सभी टीमें अपने कोर खिलाड़ियों को खरीद चुकी थीं. अब बारी आई अनकैप्टड खिलाड़ी खरीदने की. इसके बाद उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वालीं भारतीय टीम की खिलाड़ियों में से चुनना शुरू किया. इसमें बंगाल की तितास साढू (दिल्ली कैपिटल्स), दिल्ली की श्वेता सहरावत (वॉरियर्ज), उत्तर प्रदेश की सोनम यादव (मुंबई इंडियंस) और पार्श्वी चोपड़ा (यूपी वॉरियर्ज), आंध्र की शबनम एमडी ( जायंट्स) और मुंबई की हर्ली गाला (जायंट्स) शामिल हैं. और वर्ल्ड कप में स्टैंड बाई रहीं एस. यशसरी को वॉरियर्ज ने खरीदा.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement