ऋद्धिमान साहा @ICC Twitterभारतीय टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) अब कोविड- 19 वायरस (Covid 19) से पूरी तरह उबर चुके हैं. अब वह जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड रवाना होने वाली भारतीय टीम के साथ जा सकते हैं. बीसीसीसी आई की चयनसमिति ने साहा को टेस्ट चैंपियनशिप और इसके बाद होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी थी. लेकिन उनकी फिटनेस पर सवाल थे.
साहा दिल्ली के एक होटल में 15 दिनों तक क्वॉरंटीन रहने के बाद कोलकाता पहुंच गए. 36 वर्षीय साहा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलते हुए कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे. उनके करीबी सूत्र ने बताया, ऋद्धिमान कल घर लौट आए. वह दो सप्ताह दिल्ली के एक होटल में क्वॉरंटीन में थे.
साहा को मुंबई में रवानगी से पहले बायो बबल में जाने के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत थी. भारतीय टीम साउथम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC WTC Final) खेलेगी. इस मुकाबले के बाद भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगा, जो अगस्त में शुरू होगी.
वैसे बता दें साहा पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद अभी तक भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. साहा के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रिषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका दिया गया था. पंत ने इस मौके को हाथों-हाथ लिया और ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत में दमदार भूमिका निभाई.
इसके बाद भारत ने अपने घर पर ही इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली, जिसमें भी पंत का योगदान शानदार रहा और उनके दम पर भारत ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर वह सीरीज भी अपने नाम की और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी अपनी जगह पक्की कर ली.