ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का मानना है कि साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लयूटीसी) फाइनल मैच में भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) की अलग अलग शैली की कप्तानी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
ली ने आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, “केन ज्यादा रूढ़िवादी कप्तान है। उसके पास क्रिकेट की अच्छी समझ है। मैं उसके शांत स्वभाव से प्रभावित हूं। वो रूढ़िवादी कप्तान है लेकिन जरूरत पड़ने पर अटैक भी करता है। वो धैर्य बनाकर रखता है जो उसके और उसकी टीम के काम आता है।”
उन्होंने कहा, “यदि आप कोहली को देखो तो वो आक्रामक कप्तान है। इन दोनों मामलों में कोई सही या गलत जवाब नहीं है क्योंकि मैं रूढ़िवादी और आक्रामक दोनों तरह के कप्तानों के साथ खेला हूं। ये देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में कौन अव्वल रहता है क्योंकि उनकी शैली भिन्न है।”
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से ये ऐतिहासिक मैच खेला जाना है। भारतीय टीम गुरुवार को इंग्लैंड पहुंची जबकि न्यूजीलैंड की टीम अभी मेजबान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है।
पूर्व गेंदबाज का कहना है कि फाइनल में न्यूजीलैंड का भारत पर पलड़ा भारी रह सकता है क्योंकि कीवी टीम स्विंग गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियों में खेलने की अधिक आदी हैं।