×

WTC 2021-23: पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट ड्रॉ करा अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट के आखिरी दिन दूसरी पारी में शफीक और इमाम की शतकीय पारियों की मदद से बिना कोई विकेट खोए 252 रन बनाकर पाकिस्तान ने मैच ड्रॉ कराया.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia, 1st Test) के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा सीरीज का पहला टेस्ट पांचवें दिन आखिरकार ड्रॉ पर खत्म हुआ, इसी के साथ मेहमान टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) तालिका के शीर्ष पर कब्जा कर लिया है.

साल 2021-23 चक्र वाली टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेली दो सीरीज में कुल चार मैच जीते हैं, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं. इस चक्र में अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी ऑस्ट्रेलिया टीम 56 अंक औऱ 77.77 विनिंग प लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर है.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका 2021-23

जबकि पाकिस्तान टीम 40 अंकों के साथ टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे स्थान पर श्रीलंका (24), चौथे पर दक्षिण अफ्रीका (36), पांचवें पर भारत (65), छठें स्थान पर न्यूजीलैंड (28), सातवें पर बांग्लादेश (12), आठवें पर वेस्टइंडीज (12) और सबसे नीचे नौवें स्थान पर इंग्लैंड (10) है.

मैच रिपोर्ट:

24 साल के बाद पहली बार अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेल रहे पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने मैच के आखिरी दिन बिना विकेट खोए 252 रन का स्कोर बनाकर मैच ड्रॉ कराया. पांचवें दिन पाक टीम की ओर से अब्दुल शफीक (136) और इमाम उल हक (111) ने नाबाद शतक जड़े.

मैच की शुरुआत में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर 476/4 के स्कोर पर पारी घोषित की. पहली पारी में भी इमाम उल हक ने 157 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा अजहर अली ने भी 361 गेंदो पर 185 रन बनाए.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने उस्मान ख्वाजा (97), डेविड वार्नर (68), मार्नस लाबुशाने (90) और स्टीव स्मिथ (78) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 459 रन का स्कोर खड़ा किया. पिच बल्लेबाजों की मददगार होने के बावजूद मेहमान टीम की ओर से एक भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया.

दूसरी पारी में शफीक और इमाम की शतकीय पारियों की मदद से बिना कोई विकेट खोए 252 रन बनाकर पाकिस्तान ने मैच ड्रॉ कराया.

trending this week