×

पहली पारी में बैटिंग के दौरान उंगली पर लगी थी बॉल, रहाणे ने चोट पर दिया बड़ा अपडेट

रहाणे का विकेट पैट कमिंस के नाम रहा, पैट कमिंस की गेंद पर कैमरन ग्रीन ने उनका बेहतरीन कैच लपका. रहाणे ने कैमरन ग्रीन की तारीफ की.

Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane (Photo-twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने है. खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के 469 रन के जवाब में 296 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम पर एक समय फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, मगर अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की शतकीय साझेदारी को भारत को फॉलोऑन से बचाया. रहाणे ने 89 रन की पारी खेली. हालांकि बैटिंग के दौरान रहाणे की ऊंगली में चोट लग गई थी, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी थी. अब रहाणे ने खुद इस चोट पर जानकारी दी है.

रहाणे जब पहली पारी में बैटिंग कर रहे थे, तब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की एक गेंद उनकी उंगली पर जा लगी थी, जिसके बाद वह तकलीफ में भी दिखे थे. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भी रहाणे की ऊंगली पर पट्टी नजर आ रही है, हालांकि उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में चोट को लेकर जानकारी दी, जिससे क्रिकेट फैंस को राहत मिली.

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उंगली में लगी चोट दर्द कर रही है, लेकिन इससे मेरी बल्लेबाजी दूसरी इनिंग में प्रभावित नहीं होगी. मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे खुश हूं. आज का दिन अच्छा रहा. रहाणे ने कहा कि हम 320-330 का टारगेट लेकर चल रहे थे, मगर ऐसा नहीं हो सका, मगर फिर भी हम खुश हैं.

रहाणे का विकेट पैट कमिंस के नाम रहा, पैट कमिंस की गेंद पर कैमरन ग्रीन ने उनका बेहतरीन कैच लपका. रहाणे ने कैमरन ग्रीन की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छा फील्डर है और उसकी गेंद को पकड़ने की पहुंच काफी दूर तक है.

वहीं मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी होने की बात स्वीकार करते हुए रहाणे ने कहा, हमें सेशन दर सेशन अच्छा खेल दिखाना होगा. पहला एक घंटा काफी अहम होने वाला है. जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की है और उम्मीद है कि हमारे गेंदबाजों को मदद मिलेगी.

trending this week