×

WTC Final 2023 Day 3: मुश्किल में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को अब तक 296 रन की बढ़त

पहली पारी में 173 रन की बढ़त के बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 123 रन बनाए हैं, मार्नस लाबुशेन 41 रन और कैमरन ग्रीन 07 रन बनाकर नाबाद हैं.

WTC Final Day 3

WTC Final Day 3 (Photo credit-ICC)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ और मजबूत हो गई है. खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 469 रन के जवाब में भारत की टीम पहली पारी में 296 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 123 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296 रन की हो चुकी है, जिसने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है. मार्नस लाबुशेन 41 रन और कैमरन ग्रीन 07 रन बनाकर नाबाद हैं.

इससे पहले खेल के तीसरे दिन भारत ने 151/5 से पारी की शुरुआत की. पहले ही ओवर में केएस भरत (05 रन) स्कॉट बोलांड की गेंद पर बोल्ड हो गए. बोलैंड की अंदर आती गेंद को भरत समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए, हालांकि इसके बाद अजिंक्या रहाणे ( 89) और शार्दुल ठाकुर (51) ने सातवें विकेट की साझेदारी में 109 रन जोड़कर भारतीय पारी को संभाला.

लंच तक भारत ने सिर्फ भरत का विकेट गंवाया था. मगर लंच के ठीक बाद भारत को सातवां झटका लगा जब कमिंस ने रहाणे को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, उमेश यादव पांच रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हुए. शार्दुल को ग्रीन ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया. मोहम्मद शमी 11 गेंदों में दो चौकों के सहारे 13 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गए, टीम इंडिया की पारी 296 रन पर समाप्त हुई और फॉलोऑन टालने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस ने 83 रन पर तीन विकेट लिए जबकि स्कॉट बोलैंड, स्टार्क और कैमरून ग्रीन ने दो-दो और नाथन लियोन ने एक विकेट लिया.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने डेविड वॉर्नर (01 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. मोहम्मद सिराज ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट कराया. उस्मान ख्वाजा भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और सिर्फ 13 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर भरत को कैच दे बैठे. हालांकि इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने 62 रन की शानदार साझेदारी की.

ऑस्ट्रेलिया के लिए यह साझेदारी काफी अच्छी दिख रही थी, रविंद्र जडेजा ने इस साझेदारी को तोड़ा. स्टीव स्मिथ 34 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच दे बैठे. पहली पारी में 163 रन की पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड रविंद्र जडेजा का दूसरा शिकार बने. हेड का आसान कैच उमेश यादव ने ड्ऱॉप किया था, मगर जडेजा ने उसी ओवर में अपनी ही गेंद पर हेड का कैच लेकर उनती पारी का अंत किया. ट्रेविस हेड ने 18 रन की पारी खेली. अब ऑस्ट्रेलिया की नजरें मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन पर टिकी हैं, जो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद लौटे हैं.

trending this week