×

WTC Final 2023: ट्रेविस हेड- स्टीव स्मिथ के नाम रहा खेल का पहला दिन, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 327/3

ट्रेविस हेड 146 रन और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाज खेल के पहले दिन विकेट के लिए तरसते नजर आए. 

Travis head

Travis head (Photo credit-ICC)

ट्रेविस हेड के शतक और स्टीव स्मिथ के अर्धशतक और दोनों बल्लेबाजों के बीच नाबाद 251 रन की साझेदारी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन शिकंजा कस लिया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड 146 रन और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाज खेल के पहले दिन विकेट के लिए तरसते नजर आए.

इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका जल्द ही लगा, जब मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेज दिया. उस्मान ख्वाजा बिना कोई रन बनाए विकेट के पीछे श्रीकर भरत को कैच दे बैठे. उसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने 69 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला, मगर लंच से पहले डेविड वॉर्नर 43 रन की पारी खेलकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए, विकेट के पीछे भरत ने उनका शानदार कैच लपका.ऑस्ट्रेलिया ने लंच ब्रेक तक दो विकेट पर 73 रन बनाए थे.

लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ओवर में तीसरा विकेट गंवा दिया. दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज लाबुशेन 26 रन की पारी खेलकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच शानदार बल्लेबाजी की. ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ पहला शतक जड़ा और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. ट्रेविस हेड के टेस्ट करियर का यह छठा शतक है. वहीं स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 38वां और भारत के खिलाफ छठा अर्धशतक जड़ा. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 251 रन की साझेदारी हो चुकी है. खेल के पूरे दिन भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए जूझते नजर आए. रविंद्र जडेजा और उमेश यादव को एक भी विकेट नहीं मिला. टीम इंडिया को रविचंद्रन अश्विन की कमी भी खली. अश्विन को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है.

trending this week