India vs Australia WTC Final Where to watch IND vs AUS WTC Final 2023 on TV and online live streaming
IND vs AUS WTC Final Live Streaming: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC FINAL 2023) के फाइनल में जब ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए उतरेगी तो उसकी नजरें 10 साल के ICC खिताब के सूखे को खत्म पर करने पर होंगी. बता दें, टीम इंडिया ने 2013 के बाद से एक भी ICC खिताब नहीं जीता है. भारत के खिताब जीतने की राह में ऑस्ट्रेलिया कड़ी चुनौती पेश करेगी क्योंकि कंगारू टीम के ICC फाइनल में शानदार रिकॉर्ड से हर कोई वाकिफ है. आइए जानते हैं कैसे, कब और कहां देख पाएंगे WTC का फाइनल….
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC FINAL) 2023 कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC FINAL) 2023 लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC FINAL) 2023 का आगाज कब होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC FINAL) 2023 का आगाज 7 जून 2023, बुधवार से होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC FINAL) 2023 टीवी पर कहां देखें?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC FINAL) 2023 का टीवी दर्शकों के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, यह मैच दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC FINAL) 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC FINAL) 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 106 टेस्ट मैच खेल गए हैं. ऑस्ट्रेलिया 44 जबकि भारत 32 मैच जीतने में सफल रहा है.29 मैच ड्रॉ हुए और एक मैच टाई पर छूटा.
WTC फाइनल के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.