Advertisement

WTC फाइनल: अश्विन और जडेजा पर Dinesh Karthik ने दी टीम इंडिया को यह सलाह

WTC फाइनल: अश्विन और जडेजा पर Dinesh Karthik ने दी टीम इंडिया को यह सलाह

सीनियर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने आईसीसी टेस्ट चैंपपियनशिप के फाइनल में भारत के स्पिन कॉम्बिनेशन पर कही यह बात.

Updated: June 8, 2021 10:37 AM IST | Edited By: Arun Kumar
भारतीय क्रिकेट फैन्स को अब पहली बार आयोजित होने जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का इंतजार है. यह मुकाबला शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है और क्रिकेट के जानकार इस मुकाबले को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. भारतीय टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी साउथम्टन की पिच पर भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन पर अपना सुझाव दिया है. कार्तिक ने कहा कि यहां दोनों स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों को मौका मिलना चाहिए.

दिनेश कार्तिक स्पोर्ट्स तक से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि अश्विन और जडेजा दोनों को यहां एक साथ खेलना चाहिए. एक तो वह बहुत मजबूत कॉम्बिनेशन हैं. दूसरा, यह साउथम्पटन की पिच है, जो स्पिन के लिए हमेशा से मददगार रही है. मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वे दोनों विरोधी टीम पर धावा बोल देंगे. अगर भारतीय टीम पहली पारी में अच्छा स्कोर खड़ा करती है तो भारत के पास स्पिनर हैं, जो विकेट निकाल सकते हैं.'

कार्तिक ने यह भी कहा कि अगर इनमें से किसी एक को मौका नहीं मिलता है तो उन्हें इस पर हैरानी होगी. 36 वर्षीय इस सीनियर खिलाड़ी ने कहा, 'मैं तब बहुत हैरान होऊंगा अगर इनमें से कोई एक नहीं खेलता है. मैं भारतीय टीम को जानता हूं वे एक सकारात्मक टीम है. रवि शास्त्री हमेशा एक सकारात्मक दिशा पकड़ते हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं, जो इस बात पर गर्व करते हैं जैसा खेल उन्होंने खेला है और पिछले दो सालों में उन्होंने भारतीय टीम को जो शक्ल दी है.'

इसके अलावा मॉन्टी पनेसर और अंजुम चोपड़ा जैसे पूर्व खिलाड़ी भी यही मानते हैं कि भारत को अपने दोनों स्पिनरों के साथ खेलना चाहिए. अब 18 जून को यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री इस मैच में क्या प्लेइंग XI खिलाते हैं.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement