Advertisement
WTC फाइनल से पहले ही न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी था. Alastair Cook
एलेस्टेयर कुक ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारत का कोई प्रैक्टिस मैच न खेलने को उसकी हार का सबसे बड़ा कारण माना है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2021) का फाइनल मैच खत्म हुए भले एक सप्ताह से ज्यादा समय हो चुका है. लेकिन इस मैच पर चर्चाओं का सिलसिला अभी भी नहीं थम रहा है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने इस मैच से पहले ही न्यूजीलैंड के जीतने की भविष्यवाणी कर दी थी. इस पर उन्होंने अब कहा कि उन्होंने तथ्यों को परखते हुए न्यूजीलैंड को जीत का दावेदार बताया था, जो सही साबित हुआ. उन्होंने टीम इंडिया का मैच से पहले अंतिम एकादश घोषित करने की भी आलोचना की.
कुक ने कहा, 'मैंने तथ्यों के आधार पर कहा था कि न्यूजीलैंड की टीम यह मैच जीतेगी. इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज उनके लिए सही तैयारी थी.' न्यूजीलैंड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था, जबकि भारत को खिताबी मुकाबले से पहले बस इंट्रा स्क्वायड मैच खेलने का मौका मिला था.
कुक ने कहा, 'इंट्रा स्क्वायड मैच अच्छा है लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय मैचों की तरह नहीं है. पहला घंटा भले ही प्रतिस्पर्धी हो सकता है, लेकिन फिर यह गिरता रहता है.' कुक का मानना है कि फाइनल मुकाबले से पहले भारत का अंतिम एकादश घोषित करना भी अच्छा संकेत नहीं था. उन्होंने कहा कि वे पहले ही जानते थे कि यहां मैच पर बारिश अपना प्रभाव छोड़ेगी. इसके बावजूद उन्होंने चौथे तेज गेंदबाज को मौका न देकर दो-दो स्पिनर खिला लिए.
भारत के इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को मूविंग गेंद से कुछ दिक्कतें हैं, जिससे इंग्लैंड को फायदा होगा.
कुक ने कहा, 'भारत एक मजबूत टीम है. अगर गेंद मूव नहीं करती है तो वह हमेशा अपने अवसर भुना सकता है. भारत के पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजी यूनिट है लेकिन गेंद का मूव करना उनकी कमजोरी है.'
COMMENTS