×

WTC फाइनल में सौरव गांगुली की हुई एंट्री, इस भूमिका में नजर आएंगे

सात जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. फाइनल को लेकर एक रिजर्व डे भी रखा गया है. लंदन के ओवल में होने वाले इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

Sourav Ganguly

Sourav Ganguly

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर स्टार स्पोर्ट्स ने कमेंट्री टीम का ऐलान कर दिया गया है. हिंदी कमेंट्री टीम में सौरव गांगुली को शामिल किया गया है. गांगुली चार साल बाद कमेंट्री करते नजर आएंगे. 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद संभालने के बाद गांगुली को कमेंट्री को छोड़नी पड़ी थी.

स्टार स्पोर्ट्स के हिंदी कमेंट्री पैनल में सौरव गांगुली के साथ हरभजन सिंह और श्रीसंत भी दिखेंगे. वहीं अंग्रेजी कमेंट्री टीम में रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, दिनेश कार्तिक और हर्ष भोगले जैसे दिग्गज शामिल हैं.

बता दें कि इससे पहले दिनेश कार्तिक को भी कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया था. दिनेश कार्तिक पहले भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कमेंट्री कर चुके हैं.

हिंदी कमेंट्री टीम:

सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, जतिन सप्रू और दीप दासगुप्ता

अंग्रेजी कमेंट्री टीम:

रवि शास्त्री, हर्ष भोगले, नासिर हुसैन, दिनेश कार्तिक, रिकी पोटिंग, मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, कुमार संगकारा और सुनील गावस्कर

बता दें कि सात जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. फाइनल को लेकर एक रिजर्व डे भी रखा गया है. लंदन के ओवल में होने वाले इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार, यशस्वी जायसवाल.

ऑस्ट्रेलिया टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ

trending this week