Ramesh Power @ Twitterभारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women Cricket Team) टीम के कोच के पद के लिये मौजूदा मुख्य कोच डब्ल्यू वी रमन (WV Raman), पूर्व कोच रमेश पवार (Ramesh Powar) , पूर्व क्रिकेटर अजय रात्रा (Ajay Ratra) और ऋषिकेश कानिटकर ने मदन लाल की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति को इंटरव्यू दिये।
बता दें कि साल 2018 में हुए टी20 विश्व कप के दौरान भी रमेश पवार भारतीय महिला टीम के कोच थे। उस वक्त मिताली राज के साथ उनका विवाद काफी चर्चा में रहा था। ये विवाद मिताली को विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खिलाने के बाद शुरू हुआ था। बाद में पवार को इस पद से हटा दिया गया था। मिताली राज मौजूदा वक्त में भारतीय वनडे और टेस्ट टीम की कप्तान हैं।
WTC की टीम में Danish Kaneria ने पकड़ी भारत की बड़ी चूक, बोले- इंग्लिश पिचों पर पड़ सकती है भारी
पद के लिये आवेदन करने वाले 35 उम्मीदवारों में से आठ को इंटरव्यू के लिये बुलाया गया जिनमें चार पुरूष और चार महिला थी। चार महिलाओं में ममता माबेन, देविका वैद्य, हेमलता काला और सुमन शर्मा शामिल है।
मदन लाल ने पीटीआई से कहा ,‘‘ आज चार लोगों के इंटरव्यू हुए । सभी काफी तैयारी से आये थे । बाकी चार इंटरव्यू कल होंगे।’’ सीएसी के दो सदस्य लाल और सुलक्षणा नाईक मौजूद थे जबकि आर पी सिंह अपने पिता के निधन के कारण नहीं आ सके ।