×

विवादों में फंसे यश दयाल, इंस्टाग्राम पर शेयर की सांप्रदायिक स्टोरी, डिलीट कर मांगी माफी

यश दयाल कथित रूप से सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक स्टोरी साझा की. हालांकि उसे डिलीट करते हुए उन्होंने कहा कि यह गलती से हो गया था.

Yash Dayal, Yash Dayal Instagram, Yash Dayal News, Rinku Singh, Gujarat Titans, BCCI, Yash Dayal Post, Yash Yadav record,

Yash dayal (Photo credit-IPLT20.Com)

नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज Yash Dayal एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. खबर है कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक सांप्रदायिक पोस्ट की थी. इस इंस्टाग्राम स्टोरी के स्क्रीन शॉट वायरल हो गए. हालांकि इसकी सत्यता की जांच नहीं हो पाई क्योंकि यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया है. दयाल के फैन हालांकि इस तरह के विवादास्पद पोस्ट से काफी निराशा हैं. दयाल ने बाद में एक और स्टोरी साझा की और अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि वह स्टोरी गलती से पोस्ट हो गई थी.

यश दयाल ने उस समय चर्चा में आए थे जब आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रिंकू सिंह ने उनके खिलाफ ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी. उमेश यादव ने पहली गेंद पर एक रन लिया था और उसके बाद रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाए थे. आखिरी ओवर में कोलकाता को 28 रन की जरूरत थे. दयाल ने आईपीएल 2023 में पांच मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए.

मैच के बाद दयाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने यह भी कहा था कि रिंकू सिंह की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद यश दयाल बीमार हो गए थे. उन्होंने कहा था कि रिंकू सिंह से पांच छक्के खाने के बाद यश दयाल का 7-8 किलो वजन कम हो गया था.

trending this week